अप्रैल एवं मई माह में पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारको को अतिरिक्त निःशुल्क चावल किया जाएगा वितरित

बस्ती । अप्रैल एवं मई माह में पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारको को प्रति यूनिट पाॅच किलों की दर से अतिरिक्त चावल निःशुल्क 15 अप्रैल से वितरित किया जायेंगा। उक्त जाकनारी जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने दी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में उसका वितरण कराया जायेंगा। उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेंन्सिग अपनाते हुए दो उपभोक्ता के बीच में एक मीटर की दूरी रखी जायेंगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जायेंगा।